भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-बहन ससुराल से अपने मायके घूमने आई थी आने पर घर में हंसी-मजाक चल रहा था। तभी बड़े भाई ने सभी को अपने-अपने कमरेे में जाने के लिए बोला।इतना सुनते ही छोटा भाई नाराज होकर कमरे में गया और अपने 4 साल के बेटे को सोता छोड़ फांसी लगा ली। जब मासूम की अचानक आँख खुली तो पिता को फांसी पर लटका देख रोना शुरू कर दिया।इतने में बच्चे की चीख सुन परिजन कमरे में पहुचे और तब उनको घटना का पता चला। कृष्णा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय मो. आरिफ पिता मो. अहमद फुटकर व्यापारी था। बहन ससुराल से आई थी भाई आरिफ परिजनों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहा था। तभी उसकी बहन से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान बड़ा भाई आसिफ पहुंचा। उसने सभी से कमरे में जाने को कहा। आसिफ खाना खाने के बाद बहन को ससुराल छोड़ने चला गया। सूचना मिलते ही आसिफ घर पहुचा।उसने भाई को फंदे से उताकर अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को रात ढाई बजे अस्पताल से मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।