enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोचिंग के लिए घर से निकले दो छात्र लापता

कोचिंग के लिए घर से निकले दो छात्र लापता

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-कोचिंग के लिए निकले दो छात्र अचानक लापता।12 और 13 साल के दो बच्चे टीटी नगर इलाके से लापता हाे गए। शिव नगर, टीटी नगर निवासी रेखा राठौर पति विजय राठौर उन्होंने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा आदर्श 7वीं क्लास में पढ़ता है। दोपहर करीब 1बजे वह कोचिंग के लिए तैयार हुआ और बैग लेकर कोचिंग जाने के लिए कहकर निकल गया था। उसके साथ उसके पड़ोस में रहने वाला 13 वर्षीय कुनाल रैकवार साथ मे ही था। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुचे तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रेखा ने बताया कि आदर्श घर से बैग के अलावा और कुछ नहीं ले गया था।उन्होंने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

Share:

Leave a Comment