enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टी.टी.ई. और यात्री में हुआ विवाद, दक्षिण एक्सप्रेस 15 मिनिट देरी से हुई रवाना

टी.टी.ई. और यात्री में हुआ विवाद, दक्षिण एक्सप्रेस 15 मिनिट देरी से हुई रवाना

बैतूल(आमला )ट्रेन में एक यात्री को अपनी टिकिट चेक नही करना इतना नागवार गुजरा की रेल यात्री ने पूरे मामले की शिकायत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से की है, आर पी एफ सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन से हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से स्लीपर कोच क्रमाक 7 बर्थ नं.52 पर यात्रा कर रहे एक यात्री पवन नायक ,से जब कई किमी तक ट्रेन चलने के बाद भी उसका टिकिट चेक नही किया गया ,साथ ही कई घण्टों के बाद जब आमला में कोच अटेंडर ने रेलयात्री पवन नायक से उसका टिकिट पूछा तो यात्री ने कहा कि टिकिट पूछने से पहले मुझे शिकायत बुक दो ताकि मैं यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी के बारे में शिकायत बुक में अपनी शिकायत दर्ज करा सकूँ| किन्तु जब टी.टी.ई. ने शिकायत बुक देने से इंकार कर दिया तो यात्री और टी.टी.ई . के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आमला आरपीएफ को बुलाना पड़ा।

मामले में आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक यात्री का कहना था की ट्रेन में कई घण्टों तक जब कोई अटेंडर यात्री से न तो टिकिट पूछने आया है,न ही यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में कोई पूछने आया,आमला में जब टी.टी.ई. द्वारा यात्री से टिकिट पूछा गया तो यात्री ने टिकिट चेक करने से केवल शिकायत बुक की मांग की जिस पर टीसी ने शिकायत बुक देने से ही मना कर दिया और आरपीएफ को बुला लिया गया।हालांकि आमला में ट्रेन का ज्यादा स्टापेज नही है इसलिए पूरे मामले को नागपुर कंट्रोल रूम भेज दिया गया था| रेलयात्री को यात्रा के दौरान कुछ असुविधा हो रही थी जिसे कोच अटेंडर के माध्यम से बताना चाहता था,किन्तु यात्रा के दौरान कई घण्टो तक उसकी टिकिट चेक करने भी कोई टी.टी.ई. नही आया ,जब आमला में टी.टी.ई द्वारा यात्री को टिकिट दिखाने के लिए कहा गया तो यात्री द्वारा पहले ही टी.टी.ई से शिकायत बुक मांगी गई ,किन्तु टीसी द्वारा शिकायत बुक देने के साथ यात्री को हो रही असुविधा को सुनने से भी इंकार कर दिया गया ,जिसके चलते टी.टी.ई और रेलयात्री के बीच विवाद बढ़ गया।इस वजह से आमला में दक्षिण एक्सप्रेस को लगभग 15 मिनिट देरी से रवाना किया गया।

Share:

Leave a Comment