enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 26 सितम्बर को प्रदेश की सभी जिला चिकित्सालय रहेंगे मेडिसिन विहीन:- इंद्रवर

26 सितम्बर को प्रदेश की सभी जिला चिकित्सालय रहेंगे मेडिसिन विहीन:- इंद्रवर

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के विभिन्न फार्मासिस्ट संगठनों द्वारा राज्य शासन के विरुद्ध भोपाल में शांति प्रदर्शन किया जायेगा। विभागों में कार्यरत फार्मासिस्ट द्वारा वेतन विसंगति, नियमितीकरण एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के सभी फार्मेसिस्टों द्वारा फार्मसिस्ट संयुक्त मोर्चा का गठन कर 26 सितंबर को 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी भोपाल में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। इस आंदोलन में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रीवा, शहडोल संभाग के आह्वान पर संभाग के सभी रेगुलर एवं संविदा फार्मासिस्ट अवकाश लेकर भोपाल जाएंगे एवं शासन की अवधारणा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। संभागीय अध्यक्ष आई.पी. मिश्र ने समस्त जिलों के फार्मासिस्टों से अवकाश के दौरान चिकित्सालय में दवाइयों का वितरण नहीं किये जाने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment