enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के फ़र्ज़ी टिकट गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के फ़र्ज़ी टिकट गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर(गौरव कंछल)- कल रविवार को इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के नकली टिकट छापकर बाजार में बेच दिए गए हैं। पुलिस ने आज दो युवकों को पकड़ा है जिन्होंने स्वीकार किया कि वे नकली टिकट छापकर बाजार में बेच चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से छपे हुए 9 टिकट भी जप्त किए हैं।

पुलीस के पूंछताछ से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में 1. रविन्द्र पिता रमेश मिमरोट उम्र 24 वर्ष निवासी 764 पंचम की फेल इंदौर तथा 2. धीरज पिता विनोद सारवान 23 वर्ष निवासी न्यू पलासिया हरिजन कॉलोनी इंदौर शामिल हैं। आरोपी रविन्द्र पिता रमेश मिमरोट ने फर्जी तरीके से टिकट प्रिंट कर अपने अन्य साथी सहआरोपी धीरज पिता विनोद सारवान को टिकटों को बेचने का जिम्मा सौंपा था।

Share:

Leave a Comment