अशोकनगर(अभिजीत वर्मा) ईसागड़ जनपद सीईओ नाथूराम की हठधर्मीता से आज लक्ष्मी बाई स्व सहायता समूह की महिलाओं को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। लक्ष्मी बाई स्व सहायता समुह के अध्यक्ष का निधन हेने के बाद ग्राम खिरिया देवत की नवीन नियुक्ति की जाना थी, जिसके लिए जनपद पंचायत इसागड़ के द्वारा विधिवत तरीके से मीटिंग का एजेंडा निकाला गया था, जो 16 अगस्त को संपन्न हुई थी जिसमें नौ महिलाएँ उपस्थित हुई थी जिसमें छः महिलाओं ने कबूला बाई को नवीन अध्यक्ष चुना था। परन्तू इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कोई कार्यवाही ना करते हुए प्रकरण को अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष भेजा गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 06 सितम्बर को कबूला बाई को लक्ष्मी बाई स्वह सहायता समूह का अध्यक्ष बनाने के लिए आदेशित किया गया था। जब अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कोई रुचि नही ली गई तो संबंधित आवेदन जिला कलेक्टर बीएस जामौद की ओर प्रेषित किया गया जिसमें जिला कलेक्टर ने दूरभाष के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार कबूला बाई को लक्ष्मी बाई स्व सहायता समूह का अध्यक्ष बनाने के लिए निर्देशित किया लेकिन बरिष्ट अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना करते हुए जनपद सीईओ के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिसके चलते कबूला बाई सहित समूह की छः महिलाओ द्वारा जनपद प्रांगण में आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुई।