नरसिंहपुर(ईन्यूज़ एमपी)- लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिलाओं की बच्चादानी निकालने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले को जांच करने के निर्देश दिये हैं। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर जे समीर लकरा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में बड़ी संख्या में महिलाओं की बच्चादानी निकालने के ऑपरेशन की जानकारी मिलने पर उक्त निर्देश दिये गये हैं।