enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएमएचओ ने कार्यो में लापरवाही वरतने पर 2 एएनएम को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

सीएमएचओ ने कार्यो में लापरवाही वरतने पर 2 एएनएम को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

धार(ईन्यूज़ एमपी)- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका की अध्यक्षता में टीकाकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यो में लापरवाही एवं लक्ष्य अनुरूप कार्य नही करने पर एएनएम हिम्मतगढ़ मेहर चौहान एवं एएनएम आमला मुजुलता परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

बैठक में सभी के रिकार्ड चेक किए गए। टीकाकरण कव्हरेज को बढ़ाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में डीआईओ डॉ. नरेन्द्र पवैया, बीएमओ डॉ. अंशुमान चडॉर, डीपीएम डॉ. अली एवं अन्य जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment