enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला प्रशासन और धर्म गुरुओं की बैठक हुई सम्पन

जिला प्रशासन और धर्म गुरुओं की बैठक हुई सम्पन

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पिछले साल की तरह इस बर्ष भी नवरात्र और मोहर्रम पर्व एक साथ प्रारम्भ हुआ है और साथ साथ ही दोनों पर्वो का सामान भी होगा। .. दोनों ही पर्व शान्ति सौहार्द और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो इसके लिए आज जबलपुर जिला प्रशसान ने सभी धर्मो के धर्म गुरुओ की एक अहम् बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की। ... जिसमे हिन्दू मुस्लिम सिख और ईसाई धर्म के गुरु शामिल हुए मोहर्रम और नवरात्र के साथ दशहरा पर्व को आपसी समन्वय और भाई चारे से सम्पन्न कराये जाने को लेकर सभी धर्म गुरु एकमत हुए और उन्होंने शहर के साथ प्रदेश की जनता से दोनों पर्व शांति और अमन चैन मनाये जाने की अपील की। .. किसी भी तरह की आफ्फह और धार्मिक विवादों से से बचते हुए लोग आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ दोनों पर्व मनाये।।
वहीं मौलाना साहब ने कहा अगर कोई असामाजिक तत्व त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिस करता है तो पुलिस प्रशासन उनके ऊपर कड़ी ओर कठोर कार्यवाही करें ।

Share:

Leave a Comment