enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चार सचिवों सहित एक सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

चार सचिवों सहित एक सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

धार(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी ने जनपद पंचायत सरदारपुर के चार सचिवों सहित एक सरपंच को शासन की विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत हातोद के सचिव बहादुरसिंह, ग्राम पंचायत सलवा के सचिव अजयपालसिंह राठौर, ग्राम पंचायत भीलबरखेडा के सचिव बालु चरपोटा, ग्राम पंचायत हातोद की प्रेमबाई तथा ग्राम पंचायत सलवा की सरपंच कमलीबाई पति शोभाराम ओसारी शामिल है।

सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि उक्त सचिवों/सरपंच द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं में अनियमित व्यय किया जाकर अपने पदीय दायित्वों के वितरित होरक घोर लापरवाही एवं उदासीनता की गई है। इस संबंध में उक्त सचिवों को अपना प्रतिउत्तर 3 अक्टूबर 2017 तक उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही सरपंच को म.प्र. पंचायत अधिनियम की धारा 40 एवं 92 के अंतर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस संबंध में सरपंच को भी अपना स्पष्टीकरण 3 अक्टूबर 2017 तक उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Share:

Leave a Comment