enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वित्तीय अनियमितता बरतने पर ग्राम ग्राम रोजगार सहायक को कलेक्टर ने दिया नोटिस

वित्तीय अनियमितता बरतने पर ग्राम ग्राम रोजगार सहायक को कलेक्टर ने दिया नोटिस

धार(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला द्वारा जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत सलवा के ग्राम रोजगार सहायक सचिन मेडा को शासन की विभिन्न योजनाओं में अनियमित व्यय किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत सलवा में मनरेगा योजना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर पंचायत समन्वयक अधिकारी जिला पंचायत धार से जॉंच करवाई गई। जॉंच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम रोजगार सहायक श्री मेडा द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में 1 लाख 7 हजार 500 रूपये का अनियमित व्यय किए जाने पाया गया है।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने उक्त राशि वसूलने के निर्देश दिए है। इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक को अपना प्रतिउत्तर 3 अक्टूबर को समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में संबंधित की सेवा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।

Share:

Leave a Comment