enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर ने अध्यापक एवं सहायक अध्यापक को दिया कारण बताओं नोटिस, 4 निलंबित

कलेक्टर ने अध्यापक एवं सहायक अध्यापक को दिया कारण बताओं नोटिस, 4 निलंबित

बुरहानपुर(ईन्यूज एमपी)- कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शाला खामला के अध्यापक इफ्तेखार हुसैन अंसारी एवं प्राथमिक शाला खामला की सहायक अध्यापक फरजाना खान को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये हैं।

कलेक्टर ने यह कार्यवाही गत दिनों डिप्टी कलेक्टर श्यामेन्द्र जैसवाल एवं जिला परियोजना अधिकारी अशोक शर्मा द्वारा उक्त स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला में अध्यापक द्वारा झंडावंदन नहीं करने और प्राथमिक शाला खामला की सहायक अध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पायी गई।

इसके अलावा कलेक्टर ने प्राथमिक शाला खामला के सहायक अध्यापक रेवीचंद आटपाटकर एवं अर्जुन पवार की 3 वेतनवृद्धियां तत्काल प्रभाव से रोक दी हैं। वहीं प्राथमिक शाला करोनिया फाल्या के इकराम अहरे, उमेश तायडे़, योगेश भगत एवं रामअवतार की भी 3 वेतनवृद्धियां तत्काल प्रभाव से रोक दी हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर ने शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर की हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमिक शाला गारखेड़ा के फहीम अंजुम, योगेश हिस्वे, महेन्द्र पाटील एवं देवीदास पाटील को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलबंन में सभी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर तथा इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेंगी।

Share:

Leave a Comment