सीहोर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2017 में अधिसूचित फसल उड़द एवं मूंग के फसल कटाई के समय बैमौसम वर्षा का क्रम लगातार जारी होने से कटी हुई फसलों की क्षति की संभावना के कारण कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले की 8 तहसीलों के समस्त ग्रामों के क्षेत्रों को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचनानुसार जिले के सीहोर, श्यामपुर, नसरूल्लागंज, बुधनी, इछावर, आष्टा, जावर और रेहटी तहसील के समस्त ग्रामों को शामिल किया गया है।