बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- भैंसदेही के बस स्टैंड से लगे नगर पालिका के पीछे जुआ खेलते हुए पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा है | जुआरियों के पास से पुलिस ने 11,700 रुपए जप्त किये है| भैंसदेही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर पालिका के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगा रहे हैं ।थाना प्रभारी एस के अंधवान के निर्देश पर एएसआई सत्यप्रकाश वाजपई, बलिराम आरक्षक अंकित अग्निहोत्री एएसआई शैलेंद्र वर्मा की टीम ने दबिश देकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने ताश के पत्तों पर दाव लागते विक्की पिता रसीद खान, इक़बाल पिता कय्यूम कुरेशी, सोयब पठान ,रामेश्वर ,संजय नारायण, जय, किशोरी ,लक्ष्मण ,गोविंद गोकुल ,कादर ,दिनेश को गिरफ्तार किया है|