enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों को नही भरनी पड़ेगी बोर्ड की परीक्षा फीस

कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों को नही भरनी पड़ेगी बोर्ड की परीक्षा फीस

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी )-कुष्ठ रोग से ग्रसित छात्र-छात्राओं के लिए हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा फीस मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा माफ की गई। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
मंडल के इस फैसले से करीब एक हजार विद्यार्थियों को फायदा होगा। परन्तु विद्यार्थियों को ये लाभ तभी मिल सकेगा जब निजी और सरकारी स्कूल ऐसे छात्रों की सूची और उनके माता-पिता के कुष्ठ रोगी होने संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र मंडल को भेजेंगे।मंडल ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए भुगतान हो चुकी फीस को वापस करने के लिए स्कूलों से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि मंडल मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और मंडल के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों की फीस माफ करता है। इसी नियम के तहत ये निर्णय लिया गया है।

Share:

Leave a Comment