enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वाइन फ्लू वायरस के चलते, 24 घंटे में 4 मौत अब तक 19 ने तोड़ा दम

स्वाइन फ्लू वायरस के चलते, 24 घंटे में 4 मौत अब तक 19 ने तोड़ा दम

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे में एच1एन1 पॉजिटिव चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। बुधवार रात 12 से गुरुवार दोपहर 12 बजे के बीच यह मामला दर्ज हुआ हैं। चारों अधेड़ उम्र के थे। इनमें से तीन इंदौर के पुरुष है और एक धार की महिला है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सिनर्जी अस्पताल में 57 वर्षीय पुरुष, अपोलो अस्पताल में 58 वर्षीय पुरुष, बॉम्बे अस्पताल में 49 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई, जबकि एमवायएच में धार निवासी 49 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है। इनमें से 10 मृतक तो इंदौर के ही है।

Share:

Leave a Comment