enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पीएम आवास की समीक्षा में कलेक्टर ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 4 सचिव सहित रोजगार सहायकों पर गिरी गाज

पीएम आवास की समीक्षा में कलेक्टर ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 4 सचिव सहित रोजगार सहायकों पर गिरी गाज

डिंडौरी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर अमित तोमर ने ग्राम पंचायत के चार सचिवो को निलम्बित कर दिया है, तथा एक रोजगार सहायक की सेवा समाप्त हुई है| कलेक्टर आज शहपुरा जनपद पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर रहे थे जिसमें लापरवाही बरतने वाले सचिव तथा रोजगार सहायकों के ऊपर कार्यवाही हुई है|

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रावण कुण्ड सचिव कोमल सिंह,देवरी माल सचिव फूल गिरी धूमकेती,गुटलवाह सचिव बसोरी लाल,धिरवनकला सचिव हरी सिंह को निलंबित तथा ग्राम पंचायत कटगी के रोजगार सहायक जगमोहन सरोठिया की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं|

Share:

Leave a Comment