सागर(ईन्यूज़ एमपी)- दो दिन से हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसलें चौपट हो गई हैं, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि ये वारिश आगामी रबी की फसल के लिए फायदेमन्द बताई जा रही है। मंगलवार दोपहर से शुरू हुई वारिश का क्रम अभी जारी है। इस दौरान जिले भर में बारिश की झड़ी लगी रही। बीच बीच मे कई बार तेज बारिश भी हुई। बारिश से खेतों में पककर तैयार खड़ी और काटकर रखी फसल बर्बाद हो गई है। कई खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं जिससे फसल पानी में तैर रही है|था फसल उतरा गई।