enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएफटी समीक्षा बैठक के दौरान सचिव एवं रोजगार सहायकों पर हुई कार्यवाही

सीएफटी समीक्षा बैठक के दौरान सचिव एवं रोजगार सहायकों पर हुई कार्यवाही

श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा सीएफटी मकडावदा कलां एवं ललितपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोष जनक नही पाये जाने पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में रोजगार सहायक बोरदादेव, मकडावदाकला, गलमान्या, एवं भिलवाडिया, को अंतिम चेतावनी पत्र जारी करने तथा रोजगार सहायक बहाडावद, बाजरली, एवं पनवाड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार पंचायत सचिव मकडावदाकला के विरूद्ध 02 वेतन वृद्धि रोकने तथा कुहांजापुर के पंचायत सचिव का निलंबन प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की गई है।

ग्राम मकडावदा कलां में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रूचि नही ले रहे हितग्राही बाबूलाल, महावीर, रामचरण, धनश्याम, रामनाथ एवं बृजमोहन तथा ललितपुरा में सत्यानारायण माली, पप्पू कुशवाह, भूपेन्द्र बैरवा, रामकरण बैरवा, रमेश बैरवा, बांसोद में चिंताराम आदिवासी, रामनिवास आदिवासी द्वारा आवास निर्माण पूर्ण नही करने पर प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश सरपंच सचिवो को दिये गये है।

Share:

Leave a Comment