रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- चचेरे भाई ने अपने नाबालिग भाई के शरीर पर ताबड़तोड़ 34 वार चाकू से किया हमला और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहा मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है। उपरवारा के महामाया पारा निवासी शिवचरण पटेल का पुत्र लक्ष्मीकांत पटेल (15) और चचेरा भाई सूरज पटेल (18) सुबह पौने 7 बजे घर से शौच के लिए तालाब गए थे। इसी दौरान सूरज ने छिपाकर रखे धारदार हथियार से लक्ष्मीकांत पर ताबड़तोड़ बेरहमी से हमला किया और आखिरी वार में गला काट दिया। लक्ष्मीकांत की तो मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूरज हथियार समेत भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।