शहडोल (सुनील मिश्रा)- जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चुन्दी नदी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गयी है| मिली जानकारी के अनुसार बालक आदिवासी छात्रावास जयसिंहनगर के 8 छात्र मंगलवार को गऐ थे जिसमें छात्र राजमणी की लाश आज मिली है|