भोपाल (ईन्यूज एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नवरात्रि पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आसुरी मानसिकता वाली शक्तियों को समाप्त करने का संकल्प लें । श्री सिंह ने कहा की यह पर्व हमें समाज में उन ताकतों से संघर्ष करने का संदेश देता है जो समाज की व्यवस्थाओ को क्षति पहुंचाने का प्रयास करते है । उन्होंने कहा कि इन शक्तियों को हम सबको एकजुट होकर सफल नहीं होने देना है ।