बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर शशांक मिश्र ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 13 चिकित्सक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि अगले माह से जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सकों-कर्मचारियों को वेतन थम्ब मशीन के इम्प्रेशन के आधार पर ही दिया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान जो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए उनमें डॉ. नीलेश धोटे, डॉ. आशीष ठाकुर, डॉ. सुरेन्द्र सोलंकी, डॉ. मोनिका सोनी, डॉ. जे. जसवानी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. संगीता पंवार, डॉ. डब्ल्यूएच नागले, डॉ. आरके बड़वे, डॉ. आर. मौसिक, डॉ. पी. मालवीय, डॉ. एके पाण्डे एवं डॉ. आनंद मालवीय शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसएनसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी सप्ताह में दो बार उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। वार्ड के आसपास स्वच्छता रखी जाए।