मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस के मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत बरोली जनपद जौरा में 766 कुल शौचालय के लक्ष्य में से 144 शौचालय का निर्माण कराया गया है शेष 522 शौचालयों का कार्य अप्रारंभ है। इसके साथ अन्य निर्माण कार्यो में जैसे पंच परमेश्वर में रू. 30.70 लाख में से सीसी रोड एवं अन्य पर 19.57 लाख रूपये व्यय किया जाने के उपरान्त 10 लाख रूपये पंचायत के खाते में जमा है। इस प्रकार शौचालय की कुल 17 प्रतिशत प्रगति होने पर सचिव अनिल शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस का जवाब 3 दिवस में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिये है। अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।