enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वीडियो जारी कर, जन्मदिन में जश्न न मनाने शुभचिंतको से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की अपील...

वीडियो जारी कर, जन्मदिन में जश्न न मनाने शुभचिंतको से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की अपील...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक वीडियो सन्देश जारी कर अपने जन्मदिन 23 सितम्बर के अवसर पर अपने चाहने वालों से अनुरोध किया है की इस दिन कोई भी जश्न का कार्यक्रम न किया जाये|

उन्होंने इस वीडियो सन्देश में कहा हैकी मैंने यह निर्णय मंदसौर में किसानों पर हुए गोलीकांड तथा कर्ज के बोझ तले दबे किसानों द्वारा की गई आत्महत्या के शोक स्वरूप लिया है|इस वीडियो सन्देश के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सभी मित्रों, शुभचिंतकों, समर्थकों तथा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि व मेरे जन्म दिन पर न कोई आयोजन करें और न ही विज्ञापन होर्डिंग लगाएं।

Share:

Leave a Comment