इंदौर(गौरव कंछल) विजासन माता मंदिर में 21 सितम्बर से लगने वाले नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजय देव शर्मा ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिये अलग मार्ग की व्यवस्था की गई है और वापसी के लिये अलग रास्ते से जाने के लिये बेरिकेट लगाये गये हैं। इस वर्ष श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के पूर्व ही जूते-चप्पल स्टेण्ड पर जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिये प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। मंदिर में सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कार्यरत रहेगी। इमरजेंसी के लिये एक एम्बुलेंस भी पूरे समय मंदिर के निकट तैनात रहेगी।