इंदौर(गौरव कंछल)- खजराना थाना क्षेत्र की इशाक कॉलोनी में रहने वाला इमरान पिता मकबूल 16 सितंबर से लापता था। पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी,लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था| चार दिनो से लापता मकबूल का शव आज खजराना क्षेत्र में कुएं में तैरता हुआ मिला है।पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक टाईल्स की फैक्ट्री में काम करता था।खजराना पुलिस द्वारा युवक के शव को कुँए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।