बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- आयकर विभाग की टीम ने जिले के राजपुर स्थित 4 सराफा व्यापारियों के 5 ठिकानों पर कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में व्यापारियों के द्वारा बेचे गए माल की जानकारी तथा कागजातों की जांच की गयी है| बता दें ये सभी व्यापारी गहनों को गिरवी रखकर पैसा देने का काम भी करते हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार आयकर बिभाग की टीम ने 1 व्यापारी के दो ठिकानों और 3 व्यापारियों के एक-एक ठिकाने पर कार्रवाई जारी है। जैसे ही आयकर की टीमें दुकानों पर पहुंची तो आसपास के व्यापारियों में भय का माहौल देखा गया| फिलहाल अभी टीम व्यापारियों की जाँच कर रही हैं|