सागर(ब्रिजेश वर्मा)- सरकार द्वारा बेटी बचाने के लिए तरह तरह के उपाय किये जा रहे है। लेकिन नवजात बेटियों के साथ क्रूरता करने वालों पर कार्यवाही न होने के कारण बेटी बचाने के लिए कही जाने वाली बातें केवल जुमला साबित हो रही है। सागर जिले की बंडा तहसील के छापरी ग्राम में झाड़ियो से एक नवजात बच्ची मिली है। झाड़ियों से राहगीरों ने जब नवजात के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को झाड़ियो से उठाकर बंडा अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार नवजात की उम्र एक से दो दिन है तथा वह अस्वस्थ्य है जिसे सागर रेफर किया जायेगा।