इंदौर(गौरव कंछल)- 24 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच के टिकट की बिक्री बन्द हो चुकी है| जैसे ही अधिकारिक टिकट की बिक्री बंद हुई टिकट कालाबाजारी करने बाले लोग सक्रीय हो गए है| टिकट कालाबाजारी करने वालों पर आज तुकोगंज पुलिस ने कार्यवाही की है| पुलिस ने जंजीर वाले चौराहे से दो युवकों को टिकट की कालाबाजारी करते हुये पकड़ा है| पकडे गये आरोपियों से पुलिस पूंछताछ कर रही है|