enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फर्जी फोन कॉल कर महिला के खाते से उडाये 35 हजार रुपये, पुलिस जाँच में जुटी

फर्जी फोन कॉल कर महिला के खाते से उडाये 35 हजार रुपये, पुलिस जाँच में जुटी

उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- शहर के पत्नी बाजार में रहने वाली रचना पति रामदेवरा के मोबाइल पर फोन आया कि आप अपना आधार कार्ड नंबर बता दीजिए उसको बैंक की लिंक से जोड़ना है, मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं और आप अपना ATM नंबर तथा पिन भी बता दीजिए|
इस धोके से अनजान महिला उस युबक की मैं आ गई और अपनी निजी जानकारी दे दी| जानकारी देने के कुछ देर बाद ही महिला के खाते से 35000 रुपए की राशि निकल गई और इस निकली हुई राशि का मैसेज महिला के मोबाइल पर आया तो महिला घबरा गई और बैंक में जाकर अधिकारियों से चर्चा की और ठगी की सारी बात बताई| इसके बाद बैंक अधिकारियों ने बताया कि हमारी ब्रांच से कोई फोन नहीं लगाया गया है, और बैंक कभी भी आपको ऐसे फोन कॉल नहीं करता| घटना के बाद महिला ने खारा कुआं थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है| फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है|

Share:

Leave a Comment