इंदौर(ईन्यूज एमपी)- आबकारी विभाग ने 42 करोड रुपये के घोटालें में फरार 16 शराब ठेकादारों की तलाश में छापामार कार्रवाई की गयी है। गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी एसआईटी की टीम नें इंदौर के तीन शराब ठेकेदारों के घर में छापेमारी की है। इस कार्यवाही में टीम को तीनों के घर के घोटाले से जुडे कई अहम दस्तावेंज मिलें हैं। आपको बता दें पिछले डेढ साल में शराब ठेकेदारों नें मिलकर शासन को 42 करोड रुपए का नुकसान पहुंचाया हैं। इस घोटाले के खुलासे के बाद आबाकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब ठेकेदारों सहित घोटालें में शामिल कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी की टीम नें फरार शराब व्यवसायी की तलाश के लिए सुदामा नगर स्थित तीन शराब ठेकेदार प्रदीप जायसवाल, राकेश जायसवाल और दीपक जायसवाल के घर की छानबीन की। हालांकि तीनों ही फरार ठेकेदार घर पर नहीं मिलें, लेकिन एसआईटी के मुताबिक घोटाले से जुडे कई अहम दस्तावेज मिलें है, जिनकी जांच की जाएगी।