बैतूल ( ईन्यूज एमपी ) आमला नगरवासियों की लंबी मांग के बाद शहर के बदहाल बस स्टैंड के दिन जल्द ही फिरने वाले है इसके लिए शुरुआती सभी तैयारी पूरी कर प्रस्ताव नगरीय प्रशासन को भेजा जा चुका है,नपा द्वारा बताया गया है की आने वाले कुछ महीनों में ही नगर के बसस्टैंड का कायाकल्प कर दिया जाएगा ।यहा यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। बीते कई महीनों से नपा में इंजीनियर नही होने से निर्माण कार्य रुके पड़े थे ऐसे में बीते माह नपा में पदस्त किए गए ,इंजीनियर सुभाष शर्मा के आने ने विकास कार्यो में तेजी दिखाई देने लगी ।नपा में इंजीनियर के आने से शहर में रुके पड़े ज्यादातर कार्यो में तेजी दिखाई देने लगी है,शहर में शुरू हुए निर्माण कार्यो में तेजी से लोगों में भी खुशी है।उम्मीद जताई जा रही है की शहर में रुके पड़े निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। नई सुविधा होगा बस स्टैंड:-बीते कई वर्षों से बदहाली का सामना कर शहर के बस स्टैंड का शीघ्र कायाकल्प होने वाला है इसके लिए नपा पूरे दो करोड़ रुपए बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी बनाने में खर्च करेगी।इस बारे में जानकारी देते हुए नपा के नवनियुक्ति इंजीनियर सुभाष शर्मा ने बताया कि शहर में बहुत काम करना बाकी है।सबसे पहले यहा रुका हुआ बस स्टैंड निर्माण कार्य पूरा करना है।जो उनकी प्राथमिकता भी है इससे लिए नगरीय प्रशासन को 2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है ।साल के अंत तक काम शुरू कर दिया जाएगा।बताया गया। की पूरे बस स्टैंड पर जहा कांकिटीकरण होगा ,वही यात्रियों के लिए बेहतर शौचालय ,प्रतिक्षालय ,महिलाओं के लिए अलग से बैठक व्यवस्था ,प्रकाश की बेहतर व्यवस्था ,बसों खड़ी करने के लिए प्लेटफार्म आदि प्रथमिकता बनाए जाएंगे।इसके अलावा यहा जबरन किए गए अतिक्रमण को भी सख्ती से हटाया जाएगा ,कुछ मिलाकर शहरवासियों के बहुप्रतिक्षित स्मार्ट बस स्टैंड बनाने की पूरी योजना तैयार की गई है,बताया गया है पूरे 2दो करोड़ की राशि से बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।