enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत सीईओ ने 2 सचिवों पर की कार्यवाही, 1 को दिया कारण बताओ नोटिस, वहीं एक सेवा से पदच्युत

जिला पंचायत सीईओ ने 2 सचिवों पर की कार्यवाही, 1 को दिया कारण बताओ नोटिस, वहीं एक सेवा से पदच्युत

धार(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी द्वारा जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत बड़दा के निलंबित सचिव कमलकिशोर गर्ग को म.प्र. सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग-3 की कंडिका ख अन्तर्गत दीर्घशास्ति का दोषी माना जाकर सेवा से पदच्युत किए जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही उनके द्वारा की गई वित्तीय अनियमिता के प्रकरण में उनसे वसूली हेतु धारा 92 के अन्तर्गत पृथक से कार्यवाही जारी रहेगी।

सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत बडदा में मनरेगा योजना एवं अन्य योजनाओं में स्वीकृत विभिन्न कार्यो में वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जिला पंचायत धार के लेखाधिकारी मनरेगा को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया। लेखाधिकारी मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायत बडदा में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता की सूक्ष्म जॉंच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जॉच प्रतिवेदन अनुसार निलंबित सचिव श्री कमलकिशोर गर्ग द्वारा ग्राम पंचायत बडदा में शासन की विभिन्न योजना जैसे सुदुर ग्राम सड़क योजना, कपिल धारा कूप निर्माण, निर्मल/सार्वजनिक कूप, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंच परमेश्वर योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शांतिधाम निर्माण, निराश्रित पेंशन योजना इत्यादि योजनाओं में बिना मूल्यांकन एवं शासन निर्देशों के विपरीत 4 लाख 76 हजार 604 रूपये अनियमित आहरण कर शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुँचाई है, जो वित्तीय औचित्य के मानक सिद्धान्त के विपरीत होकर गबन की श्रेणी में आता है।

निलंबित सचिव श्री गर्ग को इस कृत्य के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था। उक्त अवसर देने के बावजूद वे समक्ष में मौके पर उपस्थित नही हुए और न ही अपना पक्ष रखा जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है।

वहीं एक अन्य कार्यवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी द्वारा जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत कोटा के सचिव कुवरसिंह को लापरवाही एवं उदासीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। बताया गया कि कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था कि जनसुनवाई में आवेदक मांगीलाल का राशन कार्ड नही बनाया गया के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर यह कार्यवाही हुई है।

Share:

Leave a Comment