enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमिश्नर ने दिए नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री की विभागीय जांच के निर्देश

कमिश्नर ने दिए नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री की विभागीय जांच के निर्देश

सागर(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर डॉ. मनोहर अगनानी ने नगर पालिक निगम सागर के कार्यपालन यंत्री विजय दुबे एवं सहायक यंत्री रमेश चौधरी के विरूद्ध अधिरोपित आरोपों की विस्तृत जांच किये जाने के लिए म.प्र सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-14 के तहत नियमित विभागीय जांच संस्थित करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर डॉ. अगनानी ने म.प्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-14 (2) क के अधीन अपर कलेक्टर सागर को विभागीय जांचकर्ता अधिकारी एवं नियम 14 (2) ग के अधीन उपायुक्त नगर पालिक निगम सागर श्री प्रणय कमल खरे को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को अपना प्रतिवेदन दो माह की अवधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त आयुक्त (विकास) डॉ. राजेश राय ने बताया कि नगर पालिक निगम सागर के कार्यपालन यंत्री विजय दुबे एवं सहायक यंत्री रमेश चौधरी ने आई.एच.एस.डी.पी. योजना के अंतर्गत 2011 की स्थिति में सर्वे सत्यापन सूची बनाते समय शासन द्वारा हितग्राही की पहचान संबंधी गाईड लाईन को सजगता एवं कुशलतापूर्वक पालन नहीं किया गया। सूची में अपात्र हितग्राहियों के नाम पाये जाने एवं योजना के दायित्वों का समुचित निर्वहन न किये जाने, निर्धारित समय-सीमा में योजना का कार्य पूर्ण न होने के कारण आरोप पत्र जारी करते हुए उत्तर प्राप्त किया गया। जिसका प्रतिवाद उत्तर उनके द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत किया गया जो समाधानकारक नहीं पाया गया। फलस्वरूप उक्त दोनों के विरूद्ध कमिश्नर डॉ. अगनानी के द्वारा विभागीय जांच संस्थित करने के आदेश दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment