सीहोर(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे ने शासकीय कार्य में उदासीनता एवं शासकीय आदेशों की अव्हेलना के चलते दो शासकीय सेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेशानुसार जहां राजस्व निरीक्षक संतोष दुबे को रेण्डम पटवारी बस्ता निरीक्षण में अनियमितता किए जाने पर वहीं पटवारी रिषी यादव को उदासीनता, आदेशों की अवहेलना के चलते निलंबित किया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता, अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।