बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- आमला रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 5 में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा| इस घटना में युवक ओ.एच.सी. केबल से जा टकराया जिस वजह से शरीर के एक तरफ का हिस्सा झुलस गया है| घटना के बाद जी.आर.पी. ने युवक को जिला चिकित्सालय में कराया है| युवक का नाम मनीष गवहाड़े बताया गया है|