भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में 23 सितम्बर को नदी दिवस के मौके पर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों और प्रशिक्षकों को नदी और जलाशयों के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण की भावना जागृत करने की शपथ दिलवाई जाएगी। शपथ के साथ डाइट में सभा भी आयोजित की जाएगी। सभा में नदी और जलाशयों के महत्व और स्वच्छ पर्यावरण में इनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने डाइट के प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि इसी दिन जल-संरक्षण और पर्यटन विषय पर निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी की जाए। निबंध प्रतियोगिता का विषय नदी हमारा जीवन रखा गया है। प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों और प्रशिक्षकों को शपथ दिलवाने के साथ फोन नम्बर 0755-2570000 पर मिस्ड कॉल दिए जाने के लिए भी कहा गया है।