भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- कोलार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हुजूर तहसील के हल्का नंबर 27 के पटवारी राजेश जैन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह सम्मान पटवारी श्री जैन द्वारा उनके क्षेत्र के सभी 12 ग्रामों के कुल रकबा 1673 हेक्टेयर क्षेत्र की शत प्रतिशत गिरदावरी मोबाइल एप के माध्यम से समय सीमा से पहले करने के लिये दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड व एसडीएम हुजूर अतुल सिंह के प्रयासों की भी सराहना की।