enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 11 नाबालिक लड़कियों के तमिलनाडु में पकड़े जाने के बाद बोले मंत्री गौरीशंकर: सरकार करेगी कड़ी कार्यवाही

11 नाबालिक लड़कियों के तमिलनाडु में पकड़े जाने के बाद बोले मंत्री गौरीशंकर: सरकार करेगी कड़ी कार्यवाही

डिंडौरी(ईन्यूज एमपी)- जिले की 11 नाबालिक लड़कियों की तमिलनाडु से बरामदगी के बाद डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि इस तरह की वारदातें जहां पर भी होती है मैं उसको जघन्य अपराध मानता हूं, और सरकार इस प्रकार के अपराध के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी। मैं पुलिस प्रशासन को इसमें और सतर्कता चौकसी करने का निर्देश देता हूँ तथा हम इसकी राज्य स्तर पर समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस समय तो बरसात का समय है लेकिन मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएंगे,ओर ऐसी स्थित नही आएगी की हमारे यहाँ के लोगो को रोजगार के आभाव में कही जाना पड़े। मंत्री ने कहा कि कई बार लोग जिनको ज्यादा मजदूरी मिलती है बाहर भी जाते है परंपरागत होते है।लेकिन हमारे डिंडौरी में पलायन नही होता है।

Share:

Leave a Comment