enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नियमतिकरण की मांग को लेकर डिंडौरी के रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम शौंपा ज्ञापन

नियमतिकरण की मांग को लेकर डिंडौरी के रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम शौंपा ज्ञापन

डिंडौरी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के 23 हजार रोजगार ग्राम सहायक आज लामबंद होकर अपने अपने जिले अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शौन्पे|
प्रदेश के रोजगार सहायक लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर आन्दोलन करते रहे हैं| रोजगार सहायकों की मांग है पंचायत के समस्त प्रमुख कार्य रोजगार सहायक द्वारा किये जाते हैं किन्तु वेतन पंचायत के सचिवों से आधा ही मिलता है| रोजगार सहायकों का कहना है की काम के आधार पर इन्हें वेतन कम मिलता है जिससे आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है|

प्रदेशभर के साथ आज डिंडौरी जिले में भी नियमतीकरण की मांग पर अड़े रोजगार सहायकों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन शौपा|

Share:

Leave a Comment