शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गठित मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की बैठक 22 सितम्बर को अपरान्ह 03.00 बजे कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभागार में आयोजित की गई है। आयोग द्वारा प्रदेश में संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, पूरक पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जायेगा तथा इन कार्यक्रमों को और सुचारू रूप से संचालित करने के लिये राज्य शासन तथा स्थानीय निकायों को सलाह भी दी जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 22 सितम्बर को आयोजित बैठक में वे विभागीय जानकारी सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।।