enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने भांजी गैंती .....?

सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने भांजी गैंती .....?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्वच्छता एवं जल रोको अभियान का आगाज किया। उन्होंने आज जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम हटवाखास में रेही नदी में बने स्टापडैम में गेट लगवायें और बोरी बंधान में शामिल होकर श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्टापडैम में एक ग्राम को दूसरे ग्राम से जोडने के लिये स्टापडैम में स्लैब डालकर रोकने के लिये कहा। नदी में बारहो मास पानी की उपलब्धता के लिये उन्होने निर्देष दिये कि नदी के किनारे 100 मीटर लबाई एवं 50 मीटर गहराई में खुदाई की जाये।

इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डी.पी.बर्मन, एस.डी.एम.सिहावल अखिलेष सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह, जनपद सदस्य एवं सी.ई.ओ. सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। अतः नदी, तालाबों का पानी रोकने का अभियान प्रारभ किया गया है। बोरी बंधान, स्टापडैम में कड़ी शटर लगाकर पानी रोका जा रहा है। इस अभियान में ग्रामीण भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें और अपने घर एवं ग्राम को साफ-सुथरा रखें तथा जल रोकने के लिये बोरी बधान करें।

कलेक्टर ने स्वयं खोदा गढ्ढा - कलेक्टर दिलीप कुमार ने ग्राम पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनाने की समझाइस दी उन्होने कहा कि हम अपना मकान तो सुंदर बना लेते है लेकिन शौचालय नही बनवाते अपनी बहू - बेटियों को घर के बाहर शौच के लिये भेजना कहा कि समझदारी है। अतः ग्रामीण अपने घरों में अनिवार्यरूप से शौचालय बनवाये यह जानकारी देने पर कि ग्राम में सभी लोगो ने अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लिया है केवल 12 ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है। कलेक्टर स्वयं हितग्राही संतोष के घर गये और शौचालय का गढ्ढा खोदा। शेष ग्रामीणो ने बताया कि वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र कर लेगे।


ग्रामीणों से सीधे संवाद किया - कलेक्टर ने हटवाखास में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली,ग्रामीणों ने स्टेडियम, आंगनबाड़ी भवन, नलजल योजना एवं खेल मैदान की मांग रखी। इस दौरान उन्होने खाली पड़े भवन का अवलोकन किया।

Share:

Leave a Comment