enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत समन्वय अधिकारी सहित सचिव, सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

पंचायत समन्वय अधिकारी सहित सचिव, सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

धार(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी ने जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत बड़दा के पंचायत समन्वय अधिकारी, निलंबित सचिव व सरपंच को विभिन्न योजनाओं के कार्यो में वित्तीय अनियमिता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

इनमें पंचायत समन्वय अधिकारी पीरूसिंह कन्नोज, ग्राम पंचायत बड़दा के निलंबित सचिव कमल किशोर गर्ग व सरपंच मतरसिंह सोलंकी शामिल है। सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि निलंबित सचिव गर्ग व सरपंच सोलंकी की मनरेगा योजना एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत शिकायते प्राप्त होने से जॉच लेखाधिकारी मनरेगा द्वारा करवाई गई। जॉच में इनके द्वारा सुदूर ग्राम सड़क योजना, कपिल धारा कूप निर्माण, निर्मल/सार्वजनिक कूप, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंच परमेश्वर योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शांतिधाम निर्माण, निराश्रित पेंशन योजना इत्यादि में वित्तीय अनियमितता पाई गई। इसमें सचिव द्वारा अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता करते हुए कुल 4 लाख 76 हजार 604 रूपये की राशि आनुपातिक रूप से वसूल किए जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सरपंच को म.प्र. पंचायत अधिनियम की धारा 40 एवं 92 के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में निलंबित सचिव व सरपंच को 18 सितम्बर 2017 को समक्ष में उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत डही के पंचायत समन्वय अधिकरी पीरूसिंह कन्नोज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अपात्र हितग्राहियों को पात्र बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदाय किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत बडदा के हितग्राही श्री सुरपाल पिता नकला को 80 हजार रूपये तथा उंकार पिता कानाजी को 40 हजार रूपये, इस तरह कुल 1 लाख 20 हजार रूपये की शासकीय धनराशि की क्षति पहुंचाई गई, जिसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार है। इन्हे म.प्र. सिविल सेवा के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की चेतावनी दी है। साथ ही अनियमित भुगतान हेतु उक्त राशि की वसूली करने की भी चेतावनी दी है।

Share:

Leave a Comment