enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिक्षकों से शौचालय का गढ्डा खुदवाना शिक्षा के साथ शिक्षकों का अपमान:-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

शिक्षकों से शौचालय का गढ्डा खुदवाना शिक्षा के साथ शिक्षकों का अपमान:-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिक्षकों से शौचालय के गढ्डे खोदने का काम सौंपने को शिक्षा के साथ शिक्षकों का अपमान बताया है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा को छोड़कर शिक्षकों से हर काम यह सरकार करवा रही है। यह कारण है कि इस वर्ष दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सबसे खराब रहा। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिन्दी दिवस पर अंग्रेजी स्कूलों की आलोचना की लेकिन वे जिस सरकार में मुख्यमंत्री हैं उसके द्वारा संचालित स्कूलों और शिक्षकों के क्या हालात हैं इसकी जानकारी है मुख्यमंत्री को।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों से शौचालय का गढ्डा खुदवाने का आदेश तुरंत वापिस ले और शिक्षकों से शिक्षा के अलावा कोई काम नहीं करवाया जाए।

Share:

Leave a Comment