enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शहडोल जिले के मझौली में कमिश्नर और कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य में किया श्रमदान

शहडोल जिले के मझौली में कमिश्नर और कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य में किया श्रमदान

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल बी.एम.शर्मा कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने आज ग्राम मझौली में संजू बैगा के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास में शौचालय निर्माण के लिये गड्ढा खुदाई कार्य में श्रमदान किया। इस दौरान कमिश्नर ने संजू बैगा के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया तथा संजू बैगा से चर्चा के दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण आवास बनाने के लिये संजू बैगा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शौचालय बनने पर शौचालय का उपयोग करें तथा अन्य लोगों को भी शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर मुद्रिका सिंह, सरपंच गोमती बाई एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे|

Share:

Leave a Comment