enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कुर्सी बचने और प्रधानमंत्री की मंशा पूरी करने पर पूरी रात चैन की नींद सोए मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

कुर्सी बचने और प्रधानमंत्री की मंशा पूरी करने पर पूरी रात चैन की नींद सोए मुख्यमंत्री: नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि 40 हजार परिवारों के शनैः-शनैः डूबने और विस्थापितों को बेघर होने के दर्द को महसूस कर क्या वे कल रात चैन की नींद सोए थे। इस प्रदेश की जनता अपने मुख्यमंत्री से जानना चाहती है। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की मंशा को पूरा करने और अपनी कुर्सी बचाने के लिए जो उन्होंने मध्यप्रदेश के लोगों की कीमत पर गुजरात को लाभ पहुंचाया है उससे निश्चित ही वे कल रात चैन की नींद सोए होंगे क्योंकि अब उनकी कुर्सी फिर से सुरक्षित हो गई।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों की भावनात्मक रूप से ब्लैक मेल करने के लिए हमेशा हादसों, अपराध में यह जुमला बोलते हैं कि वे रात भर चैन की नींद नहीं सो पाए पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सरदार सरोवर के गुजरात बांध के लोकार्पण पर यह झूठ बोलकर प्रदेश को शर्मसार कर दिया कि इससे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा। 14 साल से अपने को प्रदेश का जनता का हितैषी बनने वाले शिवराज उस बांध के लोकार्पण पर खुश हो रहे हैं, जिसने प्रदेश के लोगों को बेघरबार कर दिया सिर्फ इसलिए की प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर गुजरात को सौगात दे सकें, वोट प सकें।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि जिस बांध का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया उससे मध्यप्रदेश को कितना और गुजरात को कितना लाभ पहुंचा है। वे यह भी बताएं कि अल्पवर्षा के कारण जो बाँध खाली हो गए हैं और सरदार सरोवर को भरने में स्थिति और खराब हो गए हैं, क्या वे प्रदेश के किसानों को रबी की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार का झूठ, फरेब और अपना कहा न करना अब जनता के सामने बेनकाब हो गया है।

Share:

Leave a Comment