enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप सुमित पुरुष एकल और सारा महिला एकल में चैंपियन

नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप सुमित पुरुष एकल और सारा महिला एकल में चैंपियन

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- सुमित गुप्ता ने ग्वालियर में आयोजित नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। आज से ग्वालियर में शुरू हुई। सिटी सेंटर स्थित टेनिस खेल परिसर में आज खेले गए खिताबी मुकाबले में सुमित ने दिल्ली के आर मल्होत्रा को 3-6, 6-0 व 6-0 से हराया।

महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंदौर की सारा यादव ने इंदौर की ही गणेशी अनिया को सीधे सेटों में 6-0 6-3 से पराजित किया। पुरुष युगल का खिताब आकाश नंदवाल और उत्कर्ष भारद्वाज की जोड़ी ने जीता। ग्वालियर चम्बल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल पचास हजार रुपये इनामी राशि वाली नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह मध्यप्रदेश चेम्बर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ग्वालियर के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

Share:

Leave a Comment