श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)- खेत पर सिंचाई के लिये मोटर चालू करते समय किसान की करंट लगने से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना श्योपुर जिले के विजयपुर थाने के पार्वती बढौदा गांव की है जहां रोज की भांति श्रीलाल ( कल्ला ) पुत्र मनफूल कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी पार्वतीबढौदा सुबह अपने खेत पर सिंचाई के लिये खेत पर मोटर चालू करने के लिये तार लगाया कि करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिजन शव को पीएम के लिए अस्पताल लेकर आये जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।