enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश KJS सीमेंट फैक्ट्री मैहर में लेबरों ने किया जोरदार हंगामा, मौके पर भारी पुलिस मौजूद

KJS सीमेंट फैक्ट्री मैहर में लेबरों ने किया जोरदार हंगामा, मौके पर भारी पुलिस मौजूद

सतना(ईन्यूज़ एमपी)-केजेएस सीमेंट फैक्ट्री मैहर में लेबरों और उच्च प्रबंधन के बीच बवाल जारी है। बताया जा रहा है की वहाँ उच्च प्रबंधन के सिंघवी, सिन्हा और तेजवानी के साथ लेबरों ने जोरदार हंगामा किया है| यह घटना वर्कशॉप के अंदर की बताई जा रही है |

मिल रही जानकारी के अनुसार कम्पनी के सुरक्षा कर्मियों ने कई कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया है| फ़िलहाल अभी भी हंगामा जारी है| इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी टीआई मौके पर पहुंच चुके हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस नादन थाने से बुलाई गयी है।इसके साथ मौके पर अमदरा पुलिस भी मौजूद है।

Share:

Leave a Comment